लुट गए /आँख उठी मोहब्बत ने अंगड़ाई ली | Lut Gaye Hindi lyrics | Jubin Nautiyal |
Lut Gaye Hindi Lyrics:- यह गाना नुसरत फ़तेह अली खान ने 1983 में गाया था | 2021 में इस गाने का कवर Verson जुबिन नौटियाल ने अपनि खूबसूरत आवाज़ में गाया है इसके बोल लिखे है मनोज मुन्तशिर ने और म्यूजिक
दिया है तनिष्क बागची ने | इस नए गाने में स्टार कास्ट है इमरान हासमी & युक्ति और निर्देशक राधिका राव & विनय सप्रू |

आँख उठी मोहब्बत ने अंगड़ाई ली , lyric in hindi
Song Title- लुट गए
Singer- जुबिन नौटियाल
Music- तनिष्क बागची
Lyric- मनोज मुन्तशिर
आँख उठी मोहब्बत ने अंगड़ाई ली.. Hindi lyrics
नी सा सा सा रेगा रेगा गा ........
मैंने जब देखा था तुझको
रात भी वो याद है मुझको
तारे गिनते- गिनते सो गया
दिल मेरा धड़का था कसके
कहा था तूने हसके
मैं उसी पल तेरा हो गया
आसमानों पे जो खुदा है
उससे मेरी यही दुआ है
चाँद मैं ये हर रोज मैं देखूं
तेरे साथ मैं बस यही दुआ है
आँख उठी मोहब्बत ने अंगड़ाई ली
दिल का सौदा हुआ चांदनी रात में
हो तेरी नजरों ने कुछ ऐसा जादू किया
लुट गए हम तो पहली मुलाक़ात में
हो आँख उठी ........
पाँव रखना न जमीन पर
जां रुक जा घडी भर
थोड़े तारे तो बिछा दूं
मैं तेरे वास्ते
आज्माले मुझको यारा
तू जरा सा कर इशारा
दिल जलाके जगमगा दूं
मैं तेरे रास्ते
मेरे जैसा इश्क में पागल
फिर मिले या ना मिले कल
सोचना क्या हाथ ये देदे मेरे हाथ में
आँख उठी मोहब्बत ने अंगड़ाई ली
दिल का सौदा हुआ चांदनी रात में
हो तेरी नजरों ने कुछ ऐसा जादू किया
लुट गए हम तो पहली मुलाक़ात में
हो आँख उठी ........
हाँ .......
किस्से मोहब्बत के है जो किताबों में
सब चाहता हूँ मैं सभी तेरे दोहराना
कितना जरूरी है अब मेरी खातिर तू
मुश्किल है मुश्किल है
लब्जों में कह पाना
अब तो यह आलम है तू जान मांगे तो
मैं शौक से देदूं सौगात में
आँख उठी मोहब्बत ने अंगड़ाई ली
दिल का सौदा हुआ चांदनी रात में
हो तेरी नजरों ने कुछ ऐसा जादू किया
लुट गए हम तो पहली मुलाक़ात में
हो आँख उठी ........
✷✷✷✷✷✷✷✷✷✷
Official Video/Video Credit-T-Series
0 Comments
Thank you for Visiting and give valuable comment.