आखिर तुम्हे आना है, ज़रा देर लगेगी Aakhir Tumhe Aana Hai Jara Der Lagegi Hindi Lyrics-Yalgaar
Aakhir Tumhe Aana Hai Jara Der Lagegi Hindi Lyrics
ए मेरी हमराज़ मुझको थाम ले
ज़िन्दगी से भाग कर आया हू
बारिश हो रही है
ये बारिश ना होती, तो भी
ना आती
आखिर तुम्हे आना है.., ज़रा देर
लगेगी..
बारिश का बहाना है, ज़रा देर
लगेगी
आखिर तुम्हे आना है.., ज़रा देर
लगेगी
जानेमन आ जाओ
तुम्हे अपना समझ कर कोई आवाज़ दे रहा है
तुमने मुझे अपना समझा ही कब
तुम तो मुझे दुश्मन समझते हो
तुम होते जो दुश्मन, तो
कोई बात ही क्या थी..
आपनो को.. मनाना है ज़रा देर लगेगी
अपनो को मनाना है ज़रा देर लगेगी
मेरी जान मेरे दर्द-ए-मोहब्बत
का कुछ ख़याल करो
सब कुछ भुला दू, ये
दर्द-ए-मोहब्बत भी मिटा दू
हम दर्द मोहब्बत का, मिटा
सकते है लेकिन..
ये रोग.. पुराना है, ज़रा देर
लगेगी
ये रोग पुराना है, ज़रा देर
लगेगी
ये रोमानी अंदाज़ छोडो,
जो कहना है वो कह डालो
ये बात नही वो के, मै आते
ही सूना दू..
सीने से, हाय, सीने से
लगाना है ज़रा देर लगेगी..
बारिश का बहाना है, ज़रा देर
लगेगी
आखिर तुम्हे आना है.., ज़रा देर
लगेगी..
ओ ज़रा देर लगेगी..
ज़रा देर लगेगी..
ओ ज़रा देर लगेगी.
⚝⚝⚝⚝⚝⚝⚝
0 Comments
Thank you for Visiting and give valuable comment.