क्या तुम्हे पता है ए गुलशन Kya Tumhe Pata Hai Ae Gulshan Hindi Lyrics-Dil Hai Betaab 1992
Movie-Dil Hai Betaab 1992
Music-Lakshmikant -Pyarelal
Singer-Udit Narayan
Lyric-Rani Malik
Kya Tumhe Pata Hai Ae Gulshan Hindi Lyric
क्या तुम्हे पता है ए गुलशन
क्या तुम्हे पता है
ए गुलशन
मेरे दिलबर आने वाले
हैं
कलियाँ न बिछाना राहों में
हम दिल को बिछाने वाले हैं
क्या तुम्हे पता है
ए गुलशन
मेरे दिलबर आने वाले
हैं
कलियाँ न बिछाना राहों में
हम दिल को बिछाने वाले हैं
क्या तुम्हे पता है ए गुलशन
ये पहली बार का
मिलना भी
कितना पागल कर देता
है
ये पहली बार का
मिलना भी
कितना पागल कर देता
है
कुछ कुछ होता है साँसों
पर ना जाने क्यों होता
है हो....
बाँहों में भर के वो
हम को
मदहोश बनाने वाले हैं
कलियाँ न बिछाना राहों में
हम दिल को बिछाने वाले हैं
क्या तुम्हे पता है
ए गुलशन
मासूम अदा अंदाज़ नया
फूलों से हसीं वो चेहरा है
मासूम अदा अंदाज़ नया
फूलों से हसीं वो चेहरा है
मेरे ख्याल की वादी
में
उसका ही सिर्फ बसेरा है हो...
हम अपने प्यार की ये बारिश
उन पे बरसाने वाले
हैं
कलियाँ न बिछाना राहों
मैं
हम दिल को बिछाने वाले है
क्या तुम्हे पता है
ए गुलशन
मेरे दिलबर आने वाले
हैं
कलियाँ न बिछाना राहों में
हम दिल को बिछाने वाले हैं
मेरे दिलबर आने वाले
हैं
मेरे दिलबर आने वाले
हैं.
⚝⚝⚝⚝⚝
0 Comments
Thank you for Visiting and give valuable comment.