ये तो मेहँदी है, मेहँदी तो रंग लाती है Ye To Mehndi Hai Hindi Lyrics | Jaspinder Narula |
Movie- Chori Chori Chupke Chupke (2001)
Lyric-Sameer
Music-Anu Malik
Singer-Jaspinder Narula
Ye To Mehndi Hai Hindi Lyrics
बंद मुट्ठी में दिल
को छुपाये बैठे हैं
है बहाना के मेहँदी
लगाये बैठे हैं
मेहँदी हाँ हाँ
मेहँदी...
टूट के डाली से
हाथों पे बिखर जाती है
ये तो मेहँदी है, मेहँदी तो रंग लाती है
लोग बागों से इसे
तोड़ के ले आते हैं
और पत्थर पे इसे शौक
से पिसवाते हैं
फिर भी होंठों से
इसके उफ़ तलक ना आती है
ये तो मेहँदी है...
अपने रस रंग से इस
दुनिया को सजाना है
काम मेहँदी का तो
ग़ैरों के काम आना है
अपनी खुशबू से ये
सेहराओं को महकाती है
ये तो मेहँदी है...
✫✫✫✫✫
0 Comments
Thank you for Visiting and give valuable comment.