ये शाम मस्तानी Ye Shaam Mastani Song-Kati Patang (Kishore Kumar)

ये शाम मस्तानी Ye Shaam Mastani Song-Kati Patang (Kishore Kumar)



Movie-Kati Patang (1970)
Singer-Kishore Kumar
Lyric- Anand Bakshi
Music-R.D.Burman

Ye Shaam Mastani Hindi Lyrics


ये शाम मस्तानी, मदहोश किये जाए
मुझे डोर कोई खींचे, तेरी ओर लिए जाए

दूर रहती है तू, मेरे पास आती नहीं
होठों पे तेरे, कभी प्यास आती नहीं
ऐसा लगे, जैसे के तू, हँस के ज़हर कोई पीये जाए
ये शाम मस्तानी...

बात जब मैं करूँ, मुझे रोक देती है क्यों
तेरी मीठी नज़र, मुझे टोक देती है क्यों
तेरी हया, तेरी शरम, तेरी क़सम, मेरे होंठ सीए जाए
ये शाम मस्तानी...

एक रूठी हुई, तक़दीर जैसे कोई
खामोश ऐसे है तू, तस्वीर जैसे कोई
तेरी नज़र, बन के जुबां, लेकिन तेरे पैगाम दिए जाए
ये शाम मस्तानी...

✫✫✫✫✫✫✫✫

Post a Comment

0 Comments