ये दोस्ती तेरे दम से है Ye Dosti Tere Dam Se Hai Song in Hindi Lyric-Dosti
Movie-Dosti 2005
Singer-Udit Narayan, Sonu Nigam
Lyric-Sameer
Music-Nadeem-Shravan
Ye Dosti Tere Dam Se Hai Hindi Lyrics
ये दोस्ती तेरे दम से हैतू ज़िन्दगी, क़सम से है
सारी खुशी तेरे दम से है
तू ज़िन्दगी, क़सम से है
ये दोस्ती तेरे दम...
मैं कितना तन्हा था ऐ दोस्त एक तेरे बिना
तेरा दिल भी था खाली खाली एक मेरे बिना
तू जो मिला ऐसा लगा, बिखरा हुआ सपना सजा
मोहब्बत की बहारों से, ये दामन भर दिया तूने
मेरी वीरान राहों में उजाला कर दिया तूने
ये रोशनी तेरे दम से है
सारी खुशी तेरे दम से है
ये दोस्ती तेरे दम...
कोई पूछे जो मुझसे, के वो रब कैसा है
उसे बता दूँ के वो मेरे यार जैसा है
कसमों में तू वादों में तू
हर पल रहे यादों में तू
मेरी दुनिया, मेरे अरमां, मेरी पहचान तुझसे है
मेरा जीवन, मेरी धड़कन, मेरी तो जान तुझसे है
ये साँस भी तेरे दम से है
ये दोस्ती तेरे दम...
0 Comments
Thank you for Visiting and give valuable comment.