ओ मेरे यार बदल न जाना मौसम की तरह O Mere Yaar Badal Na Jaana Mausam Ki Tarah Hindi Lyric-Talaas
Yaar Badal Na Jaana Mausam Ki Tarah Hindi Lyric
अरमानो के इस गुलशन में
तुम आये हो सावन की तरह
यार बदल न जाना मौसम की तरह
ओ मेरे यार बदल न जाना मौसम की तरह
तुम क्या जानो मेरे दिल में
तुम रहती हो धड़कन की तरह
यार बदल न जाना मौसम की तरह
ओ मेरे यार बदल न जाना मौसम की तरह
सागर के संग लहर किरण
सूरज के साथ में चलती हैं
शमा हमेशा परवाने
की चाहत में ही जलती है
ओ फूल में खुशबू रहती
हैं और सीप में मोती रहता हैं
तेरा मेरा होगा मिलन
धरती से अम्बर कहता है
मेरे होठों पे रहना हर दम
साजो में छुपी सरगम की तरह
यार बदल न जाना मौसम की तरह
ओ मेरे यार बदल न जाना मौसम की तरह
मिलके जुड़ा अब होने से
दिल क्यों डरते हैं खोने से
मिलके जुड़ा अब होने से
दिल क्यों डरते हैं खोने से
मैं तेरे साथ में
अब रहूँगा सदा
मैंने ली है कसम
हैं मेरा फैसला
आखरी सास तक
हम न होंगे जुदा
यार बदल न जाना मौसम की तरह
ओ मेरे यार बदल न जाना मौसम की तरह
तुम क्या जानो मेरे दिल
में तुम रहती हो
धड़कन की तरह
यार बदल न जाना मौसम की तरह
ओ मेरे यार बदल न जाना मौसम की तरह
सरकार बदल न जाना मौसम की तरह
देखो यार बदल न जाना मौसम की तरह
✫✫✫✫✫✫✫✫
0 Comments
Thank you for Visiting and give valuable comment.