तुम्हारी नज़र क्यूँ खफ़ा हो गई Tumhari Nazar Kyon Khafa Ho Gai Song-Do Kaliyan (Rafi, Lata)
Movie-Do Kaliyan (1968)
Singer-Lata Mangeshkar, Moh. Rafi
Lyric-Sahir Ludhiyanvi
Music-Ravi
Tumhari Nazar Kyon Khafa Ho Gai Hindi Lyrics
तुम्हारी नज़र
क्यूँ खफ़ा हो गई
खता बख्श दो गर खता
हो गई
हमारा इरादा तो कुछ
भी ना था
तुम्हारी खता खुद
सज़ा हो गई
सज़ा ही सही आज कुछ
तो मिला है
सज़ा में भी इक प्यार
का सिलसिला है
मोहब्बत का अब कुछ
भी अंजाम हो
मुलाकात की इफ्तिदा
हो गई
तुम्हारी नज़र क्यों
खफ़ा...
मुलाकात पर इतने
मगरूर क्यों हो
हमारी खुशामद पे
मजबूर क्यों हो
मनाने की आदत कहाँ
पड़ गई
सताने की तालीम क्या
हो गई
तुम्हारी नज़र क्यूँ
खफ़ा...
सताते ना हम तो
मनाते ही कैसे
तुम्हें अपने नज़दीक
लाते ही कैसे
इसी दिन का चाहत को
अरमान था
क़ुबूल आज दिल की दुआ
हो गई
तुम्हारी नज़र क्यूँ
खफ़ा...
✫✫✫✫✫✫
0 Comments
Thank you for Visiting and give valuable comment.