तेरा नाम लिया हो तुझे याद किया हो Tera Naam Liya Ho Tujhe Yaad Kiya-Ram Lakhan (Manhar Udhas, Anuradha Paudwal)

तेरा नाम लिया हो तुझे याद किया हो Tera Naam Liya Ho Tujhe Yaad Kiya-Ram Lakhan (Manhar Udhas, Anuradha Paudwal)



Movie-Ram Lakhan (1989)
Singer-Manhar Udhas, Anuradha Paudwal
Lyric-Anand Bakshi
Music-Lakshmikant-Pyarelal



Tera Naam Liya Ho Tujhe Yaad Kiya Hindi Lyrics

मुझे तुमसे हैं कितने गिले
हां हां हां हां
तुम कितने दिन बाद मिले
क्यों क्यों क्यों
मुझे तुमसे हैं कितने गिले
तुम कितने दिन बाद मिले
बोलो इतने दिन क्या किया क्या किया
तेरा नाम लिया हो तुझे याद किया हो
तेरा नाम लिया तुझे याद किया
तुझे याद किया तेरा नाम लिया

मुझे तुमसे हैं कितने गिले
तुम कितने दिन बाद मिले
बोलो इतने दिन क्या किया क्या किया
तेरा नाम लिया तुझे याद किया
तुझे याद किया तेरा नाम लिया

अपनी मम्मी से मेरी बात की
नहीं नहीं नहीं
मेरे डैडी से मुलाक़ात की
नहीं नहीं नहीं
हाँ हेरा फेरी मेरे साथ की ना
फिर और भला क्या किया
तेरा नाम लिया हो तुझे याद किया हो
तेरा नाम लिया तुझे याद किया
तेरा नाम लिया तुझे याद किया

पिक्चर के टिकट मंगवाए
नहीं नहीं नहीं
कोई अच्छी खबर तुम लाये
नहीं नहीं नहीं
किस काम मेरे तुम आये
क्या प्यार में तुमने किया
तेरा नाम लिया हो तुझे याद किया हो
तेरा नाम लिया तुझे याद किया
तुझे याद किया तेरा नाम लिया

तूने मेरी कदर कुछ जानी हाँ
कभी दी कोई प्रेम निशानी हूँ
कोई बात कभी मेरी मानी
कैसा प्यार ये तुमने किया क्यों किया
तेरा नाम लिया हो तुझे याद किया हो
तेरा नाम लिया तुझे याद किया
तुझे याद किया तेरा नाम लिया

कब बनूंगी मैं शहज़ादी अभी
कब मिलेगी हमें आज़ादी अभी
कभी होगी हमारी शादी
अभी यहीं चलो हाय राम
अब दिल क्यों थाम लिया
क्यों थाम लिया राम राम
तेरा नाम लिया हो तुझे याद किया हो
तेरा नाम लिया हो तुझे याद किया हो
तुझे याद किया तेरा नाम लिया
तेरा नाम लिया हो तुझे याद किया हो
तेरा नाम लिया हो तुझे याद किया हो

✫✫✫✫✫✫✫

 


Post a Comment

0 Comments