तौबा ये मतवाली चाल Tauba Ye Matwali Chaal Song-Patthar Ke Samam (Mukesh)
Tauba Ye Matwali Chaal Hindi Lyrics
तौबा ये मतवाली
चाल,
झुक जाए फूलों
की डाल
चाँद और सूरज
आकर माँगें,
तुझसे
रँग-ए-जमाल
हसीना तेरी
मिसाल कहाँ
सितम ये अदाओं
की रानाइयाँ हैं
कयामत है क्या
तेरी अँगड़ाइयाँ हैं
बहार-ए-चमन हो, घटा हो धनक हो
ये सब तेरी सूरत
की परछाईयाँ हैं
के तन से, उड़ता गुलाल कहाँ
तौबा ये मतवाली
चाल...
हूँ मैं भी
दीवानों का इक शाहज़ादा
तुझे देखकर, हो गया कुछ ज़्यादा
ख़ुदा के लिए मत
बुरा मान जाना
ये लब छू लिये
हैं,
यूँ ही बे-इरादा
नशे में इतना
ख़याल कहाँ
तौबा ये मतवाली
चाल...
यही दिल में है
तेरे नज़दीक आ के
मिलूँ तेरे
पलकों पे पलके झुका के
जो तुझसा हसीं
सामने हो तो कैसे
चला जाऊँ पहलू
में दिल को दबा के
कि मेरी इतनी
मजाल कहाँ
तौबा ये मतवाली
चाल...
⚝⚝⚝⚝⚝⚝⚝⚝⚝⚝
0 Comments
Thank you for Visiting and give valuable comment.