सनम मेरे हमराज़ Sanam Mere Hamraaz-Humraaz,( Kumar Sanu, Alka Yagnik)

सनम मेरे हमराज़ Sanam Mere Humraaz-Humraaz,( Kumar Sanu, Alka Yagnik)



Movie-Humraaz (2002)
Singer-Kumar Sanu, Alka Yagnik
Lyric-Sudhakar Sharma
Music-Himesh Reshamiya



Sanam Mere Humraaz Hindi Lyric

तुम हो, तुम हो, तुम्हीं हो
सनम मेरे हमराज़

भूल न जाना, दूर न जाना
ओ जाने जाना, प्यार निभाना
तुम हो, तुम हो, तुम्हीं हो
सनम मेरे हमराज़

दिल की गली ये बड़ा तड़पाती है
अहदे वफ़ा में दगा दे जाती है
दगा नहीं देना, सज़ा नहीं देना
साहिल पे ला के, डूबा नहीं देना
तुम हो, तुम हो, तुम्हीं हो...

है कच्चे धागे से, नाज़ुक मोहब्बत
ये टूट जाए न, करना हिफाज़त
दो राहे पे ला के, छोड़ नहीं देना
वादा ये वफ़ा का, तोड़ नहीं देना
तुम हो, तुम हो, तुम्हीं हो...

सीखे कोई प्यार क्या है ये तुमसे
रिश्ते वफ़ा के निभाते हैं कैसे
चाहे जो सज़ा हो, वफ़ा हम करेंगे
टूटेगा न बंधन, तेरे ही रहेंगे
तुम हो, तुम हो, तुम्हीं हो...

✫✫✫✫✫✫✫✫


Post a Comment

0 Comments