परदेसियों से ना अँखियाँ मिलाना Pardesiyon Se Na Akhiyaan Milana Song- Jab Jab Phool Khile (1965) || Moh. Rafi ||
Movie- Jab Jab Phool Khile
Singer- Moh.Rafi
Lyric- Anand Bakshi
Music- Kalyanji- Anandji
Pardesiyon Se Na Akhiyaan Milana Hindi Lyric
परदेसियों से ना अँखियाँ मिलाना
परदेसियों को है इक
दिन जाना
सच ही कहा है पंछी
इनको
रात को ठहरें तो उड़
जाएं दिन को
आज यहाँ, कल वहाँ है ठिकाना
परदेसियों से ना...
बागों में जब-जब फूल
खिलेंगे
तब-तब ये हरजाई
मिलेंगे
गुज़रेगा कैसे पतझड़
का ज़माना
परदेसियों से ना...
प्यार से अपने ये
नहीं होते
ये पत्थर हैं ये
नहीं रोते
इनके लिये ना आँसू
बहाना
परदेसियों से ना...
ना ये बादल ना ये
तारे
ये कागज़ के फूल हैं
सारे
इन फूलों के न बाग
लगाना
परदेसियों से ना...
हमने यही इक बार
किया था
इक परदेसी से प्यार
किया था
रो-रो के कहता है
दिल ये दीवाना
परदेसियों से ना...
आती है जब ये रुत
मस्तानी
बनती है कोई न कोई
कहानी
अबके बरस देखे बने
क्या फ़साना
परदेसियों से ना..
✫✫✫✫✫✫
0 Comments
Thank you for Visiting and give valuable comment.