परदेसी परदेसी जाना नहीं Pardesi Pardesi Jaana Nahi Song in Hindi Lyric-Raja Hindustani


परदेसी परदेसी जाना नहीं Pardesi Pardesi Jaana Nahi Song in Hindi Lyric-Raja Hindustani



Movie-Raja Hindustani 1996
Singer-Udit Narayan, Kumar Sanu, Alka Yagnik, Suresh Wadkar, Sapna Awasthi, Alisha Shinoy, Bela
Lyric-Sameer
Music-Nadeem-Shravan


Pardesi Pardesi Jaana Nahi  Hindi Lyrics

मैं ये नहीं कहती कि प्यार मत करना
किसी मुसाफिर का मगर ऐतबार मत करना

परदेसी परदेसी जाना नहीं
मुझे छोड़ के..
परदेसी मेरे यारा वादा निभाना
मुझे याद रखना, कहीं भूल ना जाना
परदेसी परदेसी जाना नहीं


मैंने तुमको चाहा तुमसे प्यार किया
सब कुछ तुम पे यार अपना वार दिया
बन गयी जोगन मैंने प्रीत का जोग लिया
ना सोचा ना समझा दिल का रोग लिया
परदेसी मेरे यारा लौट के आना
तुम याद रखना कहीं भूल ना जाना
परदेसी परदेसी जाना नहीं...

हर पल मेरी याद तुम्हें तड़पायेगी
में जागूँगा नींद तुम्हें ना आएगी
छोड़ के इस हाल में तुम जो जाओगे
सच कहते हाँ हूँ जान बहुत पछताओगे
परदेसी मेरे यारा मुझे ना रुलाना
तुम याद रखना कहीं भूल ना जाना
परदेसी परदेसी जाना नहीं...


फूलों के मौसम में मिलने आते हैं
पतझड़ में पंछी बनकर उड़ जाते हैं
हँसती आँखों को आँसू दे जाते हैं
वादा करके भी न वापस आते हैं
परदेसी मेरे यारा गुज़रा ज़माना
उसे याद रखना कहीं भूल न जाना
परदेसी परदेसी जाना नहीं...

सच कहते हैं दुनियावाले प्यार न कर
प्यार तो है इक रोग बुरा इस रोग से डर
दीवानों की किस्मत में तन्हाई है
इश्क का दूजा नाम तो यार जुदाई है
परदेसी मेरे यारा मुझे ना रुलाना
तुम याद रखना कहीं भूल ना जाना
परदेसी परदेसी जाना नहीं...
✫✫✫✫✫✫✫✫✫



Post a Comment

0 Comments