नाम Naam Hindi Lyrics-Tulsi Kumar, Millind Gaba
Gulshan Kumar and T-Series presents Bhushan Kumar's "NAAM". It is a beautiful romantic song sung by Tulsi Kumar & Millind Gaba, penned by Jaani while composed by Nirmaan. This musically rich track is produced by Music MG & video of this unconditional love song is directed by Arvindr Khaira
Naam Hindi Lyrics
एदा ना
कर सोणया
अल्लाह
तोह डर सोणया
तेरे
पीछे मैं किन्नी रोई
वी मै रो
रो पागल होई
तू जगदो
दा गया दूर
मै न सोई
भूल गए
वो , दिन क्यों
रे जानी
क्यों वो
शाम भी भूल गये
पहले तो भूले मुजको सनम तुम
फिरे
मेरा नाम भी भूल गए
जे कुछ वी नही याद तनु
आजा वे
मार दे मैनु
मेरा की
दस दे कसूर
क्यो
होया मेरे कोलो दूर
पेहली
बारी हमरे पिया था
जो लाके
वो जाम भी भुल गए
पहले तो भूले मुजको सनम तुम
फिरे
मेरा नाम भी भूल गए
हाल
हमारा, तेरे बिन
ओ यारा
हाल है
अपना ऐसे
निकल कर
पानि से मछली कोइ री
तडपती होती
है जैसे
वे रातो-रात जिंदगी चो कड दे
हाये रब
करे तैनु वि कोइ छड दे
मेरा कि
दसदे कसूर
क्यो
होया मेरे कोलो दूर
है तेरे ही
करके दुनिया में सारी
हम बदनम
भी भूल गये
भूल गए
वो दिन क्यों रे जानी
क्यों वो
शाम भी भूल गए
बिन तेरे
रो रो का काटनी है रे
हमने तो अपनी
जिंदगी
सारी
बस इक हम
ही भूले नहीं है
आई तुम्हे
भी ना याद हमरी
तेरे बिना
हम कैसे है क्या बताएं
हाँ..
हमने जो भूला कभी
तुझे हम
मर जायेए
हाय गल
करदी है तू दस केडी
में ता खुशबु
वि भुलया न तेरी
आजा आपा
मिलिये दुबारा
ख्वाहिश ए हैं आखरी मेरी
रह्ना
हमे याद करते कहाँ था
येह छोटा
सा काम भी भूल गये
पहले तो भूले मुजको सनम तुम
फिर मेरा
नाम भी भूल गए
✫✫✫✫✫✫✫✫
0 Comments
Thank you for Visiting and give valuable comment.