मुझे तेरी मोहब्बत का सहारा मिल गया होता Mujhe Teri Mohabbat Ka -Lata Mangeshkar, Moh.Rafi
Movie-Aap Aye Bahar Ayee(1971)
Lyric-Anand Bakshi
Singer-Lata Mangeshkar, Moh. Rafi
Music-Lakshmikant-Pyarelal
Mujhe Teri Mohabbat Ka Hindi Lyrics
दिल शाद था के फूल
खिलेंगे बहार में
मारा गया ग़रीब इसी
ऐतबार में
मुझे तेरी मोहब्बत
का सहारा मिल गया होता
अगर तूफ़ाँ नहीं आता
किनारा मिल गया होता
न था मंज़ूर क़िस्मत
को
न थी मर्ज़ी बहारों
की
नहीं तो इस
गुलिस्ताँ में
कमी थी क्या नज़ारों
की
मेरी नज़रों को भी
कोई
नज़ारा मिल गया होता
अगर तूफ़ाँ नहीं...
ख़ुशी से अपनी आँखों
को
मैं अश्क़ों से भिगो
लेता
मेरे बदले तू हँस
लेती
तेरे बदले मैं रो
लेता
मुझे ऐ काश तेरा दर्द
सारा मिल गया होता
अगर तूफ़ाँ नहीं...
मिली है चाँदनी जिनको
ये उनकी अपनी
क़िस्मत है
मुझे अपने मुक़द्दर
से
फ़क़त इतनी शिकायत है
मुझे टूटा हुआ कोई
सितारा मिल गया होता
अगर तूफ़ाँ नहीं...
✫✫✫✫✫✫✫✫
0 Comments
Thank you for Visiting and give valuable comment.