मुझे नींद न आये Mujhe Neend Na Aaye Hindi Lyrics| Udit Narayan, Anuradha Paudwal | Dil |
Movie- Dil (1990)
Singer-Udit Narayan, Anuradha Paudwal
Lyric-Sameer
Music- Anand Milind
Mujhe Neend Na Aaye Hindi Lyrics
मुझे नींद न आये, नींद न आये, नींद न आये
मुझे चैन न आये, चैन न आये, चैन न आये
मुझे नींद न आये हो
मुझे नींद न आये, मुझे चैन न आये
कोई जाये जरा ढूंढ
के लाये
न जाने कहाँ दिल खो
गया
हालत क्या है कैसे
तुझे बताऊँ मैं
करवट बदल बदल के रात
बिताऊँ मैं
पूछो ज़रा पूछो क्या
हाल है, हाल मेरा बेहाल है
कोई समझ न पाए क्या
रोग सताए
कोई जाये ज़रा ढूँढ...
जान से भी प्यारा
मुझको मेरा दिल है
उसके बिना एक पल भी
जीना मुश्किल है
तौबा मेरी तौबा क्या
दर्द है, दर्द बड़ा बेदर्द है
कभी मुझको हँसाए, कभी मुझको रुलाये
कोई जाये ज़रा ढूंढ...
मुझे नींद न आये...
✫✫✫✫✫✫✫
0 Comments
Thank you for Visiting and give valuable comment.