मेरे महबूब क़यामत होगी Mere Mehboob Qayamat Hogi Song-Mr X In Bombay (Kishore Kumar)
Mere Mehboob Qayamat Hogi Hindi Lyrics
मेरे महबूब क़यामत होगी
आज रुसवा तेरी
गलियों में मोहब्बत होगी
मेरी नज़रें तो गिला
करती हैं
तेरे दिल को भी सनम
तुझसे शिकायत होगी
तेरी गली मैं आता सनम
नगमा वफ़ा का गाता सनम
तुझसे सुना ना जाता
सनम
फिर आज इधर आया हूँ
मगर
ये कहने मैं दीवाना
ख़त्म बस आज ये वहशत
होगी
आज रुसवा...
मेरी तरह तू आहें भरे
तू भी किसी से प्यार
करे
और रहे वो तुझसे परे
तूने ओ सनम ढायें
हैं सितम
तो ये तू भूल न जाना
के ना तुझपे भी
इनायत होगी
आज रुसवा...
मेरे महबूब...
नाम निकलेगा तेरा ही
लब से
जान जब इस
दिल-ए-नाकाम से रुखसत होगी
मेरे महबूब...
मेरे सनम के दर से
अगर
बाद-ए-सबा हो तेरा
गुज़र
कहना सितमगर कुछ है
खबर
तेरा नाम लिया जब तक
भी जिया
ऐ शमा तेरा परवाना
जिससे अब तक तुझे
नफरत होगी
आज रुसवा...
✫✫✫✫✫✫✫✫✫
0 Comments
Thank you for Visiting and give valuable comment.