मेरे देश की धरती सोना उगले Mere Desh Ki Dharti Sona Ugle-Upkar
Upkar (1967) is a Bollywood Movie starring Asha Parekh, Manoj Kumar, Prem Chopra. In Film Upkar Music given by Famous music director and song lyric penned by . Upkar movie proposed to released on 16th July, 1967.
Mere Desh Ki Dharti Hindi Lyrics
मेरे देश की
धरती
सोना उगले
उगले हीरे मोती
बैलों के गले
में जब घुँघरू
जीवन का राग
सुनाते हैं
गम कोसों दूर हो
जाता है
खुशियों के कँवल
मुसकाते हैं
सुन के रहट की
आवाज़ें
यूँ लगे कहीं
शहनाई बजे
आते ही मस्त
बहारों के
दुल्हन की तरह
हर खेत सजे
मेरे देश की
धरती...
जब चलते हैं इस
धरती पे हल
ममता अंगड़ाईयाँ लेती
हैं
क्यों ना पूजें
इस माटी को
जो जीवन का सुख
देती है
इस धरती पे
जिसने जनम लिया
उसने ही पाया
प्यार तेरा
यहाँ अपना पराया
कोई नहीं
है सब पे माँ, उपकार तेरा
मेरे देश की
धरती...
ये बाग़ है गौतम
नानक का
खिलते हैं अमन
के फूल यहाँ
गांधी, सुभाष, टैगोर,
तिलक
ऐसे हैं चमन के
फूल यहाँ
रंग हरा हरी
सिंह नलवे से
रंग लाल है लाल
बहादूर से
रंग बना बसन्ती
भगत सिंह
रंग अमन का वीर
जवाहर से
मेरे देश की
धरती...
⚝⚝⚝⚝⚝⚝⚝⚝
0 Comments
Thank you for Visiting and give valuable comment.