कितना प्यारा तुझे रब ने बनाया Kitna Pyara Tujhe Rab Ne Banaya Song in Hindi Lyric-Raja Hindustani
Kitna Pyara Tujhe Rab Ne Banaya Hindi Lyrics
कितना प्यारा तुझे रब ने बनाया
जी करे देखता
रहूँ
कितना सोना तुझे
रब ने बनाया
जी करे देखता
रहूँ
तू है पागल, तू है जोकर
तू है दिलबर
जानी
सबसे प्यारा
मेरा यारा
राजा
हिन्दुस्तानी
कितना प्यारा
तुझे रब...
अंबर से आई है
परियों की रानी
देख जिसे होती
है सबको हैरानी
सुंदर सा मुखड़ा
है फूलों के जैसा
होगा ना दुनिया
में कोई ऐसा
कितना सीधा, कितना सच्चा
मेरा राजा कितना
अच्छा
मुझको तो अच्छी
लगती है
तेरी हर नादानी
सबसे प्यारा
मेरा यारा
राजा
हिन्दुस्तानी
ओ कितना प्यारा
तुझे रब...
कोयल के जैसी है
तेरी ये बोली
मूरत के जैसी है
सूरत ये भोली
बागों में जाओ ना
दिल मेरा घबराए
पैरों में काँटा
कोई हाय ना चुभ जाए
मैं दीवानी हो
ना जाऊं
तेरी बातों में
खो ना जाऊं
उड़ता बादल बहता
पानी
बोले रुत
मस्तानी
सबसे प्यारा
मेरा यारा
राजा
हिन्दुस्तानी
कितना प्यारा
तुझे रब...
✫✫✫✫✫✫✫
0 Comments
Thank you for Visiting and give valuable comment.