किताबे बहुत सी Kitabe Bahut Si Song In Hindi Lyrics-Baazigar
Movie-Baazigar 1993
Singer- Asha Bhosle, Vinod Rathod
Lyric-Rani Malik
Music-Anu Malik
Kitabe Bahut Si Song In Hindi Lyrics
मगर कोई चेहरा भी तुमने पढ़ा है
पढ़ा है मेरी जां, नज़र से पढ़ा है
बता मेरे चेहरे पे क्या क्या लिखा है
उमंगें लिखी है, जवानी लिखी है
तेरे दिल की सारी कहानी लिखी है
कहीं हाल-ए-दिल भी सुनाता है चेहरा
ना बोलो तो फिर भी बताता है चेहरा
ये चेहरा हकीकत में इक आईना है
बता मेरे चेहरे पे क्या क्या लिखा है
किताबे बहुत सी पढ़ी...
अगर हम कहें हमको उल्फत नहीं है
कहोगी भी कैसे मोहब्बत नहीं है
बड़े आये चेहरे पे ये मरने वाले
दिखावे का एहद-ए-वफ़ा करने वाले
दिखावा नहीं प्यार की इम्तहाँ है
बता मेरे चेहरे पे क्या क्या लिखा है
किताबे बहुत सी पढ़ी...
✫✫✫✫✫✫✫✫
0 Comments
Thank you for Visiting and give valuable comment.