किसी दिन बनूंगी मैं राजा की रानी Kisi Din Banoongi Song in Hindi Lyrics-Raja

किसी दिन बनूंगी मैं राजा की रानी Kisi Din Banoongi Song in Hindi Lyrics-Raja 




Movie-Raja 1995
Singer-Udit Narayan, Alka Yagnik
Lyric-Sameer
Music-Nadeem -Shravan


Kisi Din Banoongi Song in Hindi Lyrics

किसी दिन बनूंगी मैं राजा की रानी
ज़रा फिर से कहना
बड़ी दिलरुबा है ये सारी कहानी
ज़रा फिर से कहना
अभी तो मिले हो, अभी तुम न जाना
कि दिल बन गया है, तुम्हारा दीवाना
हो ज़रा फिर से कहना
किसी दिन बनूँगी...

झुकी झुकी नज़र तेरी कमाल कर गई
उठी जो एक बार सौ सवाल कर गई
मेरी जवान धड़कनों में तेरी प्यास थी
लगा ये तुझको देख के तेरी तलाश थी
तस्वीर तेरी दिलबर, मैं दिल में उतारूंगा
उलझे-उलझे तेरे, गेसू को संवारूंगा
ज़रा फिर से कहना
किसी दिन बनेगी तू राजा की रानी
ज़रा फिर से कहना

तू फूल है चमन का, मैं कली बहार की
मेरे लबों पे लिख दे दास्तान प्यार की
तू इश्क़ की जुबान हुस्न का बयान है
तू जां नशीन जान-ए-जां, तू मेरी जां है
तारीफ़ न कर इतनी, मैं होश गंवा बैठूं
ऐसा न हो चाहत में, दुनिया को भुला बैठूं
ज़रा फिर से कहना...

✫✫✫✫✫✫✫✫✫

 


Post a Comment

0 Comments