कसमें वादे प्यार वफ़ा सब Kasme Waade Pyar Wafa Sab Song-Upkar
Upkar (1967) is a Bollywood Movie starring Asha Parekh, Manoj Kumar, Prem Chopra. In Film Upkar Music given by Famous music director and song lyric penned by . Upkar movie proposed to released on 16th July, 1967.
Movie-Upkar 1967
Singer-Manna Dey
Music-Kalyanji Anand ji
Lyric-Indeevar
Kasme Waade Pyar Wafa Sab Hindi Lyrics
कसमें वादे प्यार
वफ़ा सब
बातें हैं बातों का
क्या
कोई किसी का नहीं ये
झूठे
नाते हैं नातों का
क्या
कसमें वादे प्यार
वफ़ा...
होगा मसीहा सामने
तेरे
फिर भी न तू बच
पायेगा
तेर अपना खून ही आखिर
तुझको आग लगायेगा
आसमान में उड़ने वाले
मिट्टी में मिल
जायेगा
कसमें वादे प्यार
वफ़ा...
सुख में तेरे साथ
चलेंगे
दुख में सब मुख
मोड़ेंगे
दुनिया वाले तेरे
बनकर
तेरा ही दिल तोड़ेंगे
देते हैं भगवान को
धोखा
इन्सां को क्या
छोड़ेंगे
कसमें वादे प्यार
वफ़ा...
काम अगर ये हिन्दू
का है
मंदिर किसने लूटा है
मुस्लिम का है काम
अगर ये
खुदा का घर क्यूँ
टूटा है
जिस मज़हब में जायज़
है ये
वो मज़हब तो झूठा है
कसमें वादे प्यार
वफ़ा...
✫✫✫✫✫✫✫
0 Comments
Thank you for Visiting and give valuable comment.