जाती हूँ मैं Jaati Hoon Main Song in Hindi Lyric-Karan Arjun
Movie-Karan Arjun (1995)
Singer-Alka Yagnik, Kumar Sanu
Lyric-Indeevar
Music-Rajesh Roshan
Jaati Hoon Main Hindi Lyrics
जाती हूँ मैं
जल्दी है क्या
धड़के जिया
वो क्यूँ भला
खुद से ही डरने लगी
हूँ, मैं प्यार करने लगी हूँ
खुद से जो इतना
डरोगी, तुम प्यार कैसे करोगी
जाती हूँ मैं...
जादू तेरे जिस्म का, तेरी और खींचे मुझे
काबू न खुद पे रहे, जब-जब मैं देखूँ तुझे
कदम बहक जायेंगे, ये क्यूँ तुमने सोचा
क्या मेरी चाहत पे
तुमको नहीं भरोसा
तुम पर मुझको यकीं
है, खुद पर यकीं नहीं
जाती हूँ मैं...
ले के तेरे लब की
लाली, जीवन को रंगीं करेंगे
आँखों में तुझको
भरेंगे, कल तक तभी जी सकेंगे
खुद को संभाले रखिये, मुझको संभलने दीजिये
होश मैं अपने खो दूँ, इतना प्यार ना दीजिये
प्यार है दीवानापन, होश का काम नहीं
जाती हूँ मैं...
✫✫✫✫✫✫✫
0 Comments
Thank you for Visiting and give valuable comment.