हम तेरे शहर में आए हैं Hum Tere Shehar Mai Aaye Hai Hindi Lyrics | Ghulam Ali | Ghazal |

 हम तेरे शहर में आए हैं Hum Tere Shehar Mai Aaye Hai Hindi Lyrics | Ghulam Ali | Gazal |



Song Title- Hum Tere Shehar Mai Aaye Hai 

Singer-Ghulam Ali

Lyric- Kaisar-ul- Jafri


Hum Tere Shehar Mai Aaye Hai Hindi Lyrics

हम तेरे शहर में आए हैं मुसाफ़िर की तरह
सिर्फ़ इक बार मुलाक़ात का मौका दे दे
हम तेरे शहर में...

मेरी मंज़िल है, कहाँ मेरा ठिकाना है कहाँ
सुबह तक तुझसे बिछड़ कर मुझे जाना है कहाँ
सोचने के लिए इक रात का मौका दे दे
हम तेरे शहर में...

अपनी आँखों में छुपा रक्खे हैं जुगनू मैंने
अपनी पलकों पे सजा रक्खे हैं आँसू मैंने
मेरी आँखों को भी बरसात का मौका दे दे
हम तेरे शहर में...

आज की रात मेरा दर्द-ऐ-मोहब्बत सुन ले
कँप-कँपाते हुए होठों की शिकायत सुन ले
आज इज़हार-ए-ख़यालात का मौका दे दे
हम तेरे शहर में...

भूलना ही था तो ये इक़रार किया ही क्यूँ था
बेवफ़ा तुने मुझे प्यार किया ही क्यूँ था
सिर्फ़ दो चार सवालात का मौका दे दे
हम तेरे शहर में...

✫✫✫✫✫✫✫


Post a Comment

0 Comments