होंठों से छू लो तुम Hoton Se Chhu Lo Tum Song-Prem Geet (Jagjit Singh)

होंठों से छू लो तुम Hoton Se Chhu Lo Tum Song-Prem Geet (Jagjit Singh)


Movie-Prem Geet (1981)
Singer-Jagjit Singh
Lyric-Indeevar
Music-Jagjit Singh

Hoton Se Chhu Lo Tum Hindi Lyrics

होंठों से छू लो तुम
मेरा गीत अमर कर दो
होंठों से छू लो तुम
मेरा गीत अमर कर दो

बन जाओ मीत मेरे
मेरी प्रीत अमर कर दो
होंठों से छू लो तुम
मेरा गीत अमर कर दो

ना उम्र की सीमा हो
ना जन्म का हो बंधन
ना उम्र की सीमा हो
ना जन्म का हो बंधन

जब प्यार करे कोई
तो देखे केवल मन
नयी रीत चलाकर तुम
ये रीत अमर कर दो

आकाश का सूनापन
मेरे तनहा मन में
आकाश का सूनापन
मेरे तनहा मन में

पायल छनकाती तुम
आ जाओ जीवन में
सांसें देकर अपनी
संगीत अमर कर दो

जग ने छीना मुझसे
मुझे जो भी लगा प्यारा
जग ने छीना मुझसे
मुझे जो भी लगा प्यारा

सब जीता किये मुझसे
मैं हरदम ही हारा
तुम हार के दिल अपना
मेरी जीत अमर कर दो

होंठों से छू लो तुम
मेरा गीत अमर कर दो

✫✫✫✫✫✫✫✫


Post a Comment

0 Comments