होली के दिन दिल खिल जाते हैं Holi Ke Din Dil Khil Jaate Hai Song-Sholay (Kishore, Lata Mangeshkar)
Holi Ke Din Dil Khil Jaate Hai Hindi Lyrics
चलो सहेली, चलो रे साथी
ओ पकड़ो-पकड़ो
रे इसे न छोड़ो
अरे बैंया न
मोड़ो
ज़रा ठहर जा
भाभी,
अरे जा रे सराबी
क्या ओ राजा, गली में आजा
होली-होली, भांग की गोली
ओ नखरे वाली, दूँगी मैं गाली
ओ रामू की साली
होली रे होली
होली के दिन दिल
खिल जाते हैं
रंगों में रंग
मिल जाते हैं
गिले शिक़वे भूल
के दोस्तों
दुश्मन भी गले
मिल जाते हैं
गोरी तेरे रंग
जैसा
थोड़ा सा मैं
रंग बना लूँ
आ तेरे गुलाबी
गालों से
थोड़ा सा गुलाल
चुरा लूँ
जा रे जा दीवाने
तू
होली के बहाने
तू
छेड़ ना मुझे
बेसरम
पूछ ले ज़माने
से
ऐसे ही बहाने से
लिए और दिए दिल
जाते हैं
होली के दिन
दिल...
यही तेरी मरज़ी
है तो
अच्छा चल तू
ख़ुश हो ले
पास आ के छूना
ना मुझे
चाहे मुझे दूर
से भिगो ले
हीरे की कनी है
तू
मट्टी की बनी है
तू
छूने से टूट
जाएगी
काँटों के छूने
से
फूलों से
नाज़ुक-नाज़ुक
बदन छिल जाते
हैं
होली के दिन
दिल...
✫✫✫✫✫✫✫✫
0 Comments
Thank you for Visiting and give valuable comment.