चिट्ठी ना कोई सन्देश Chitthi Na Koi Sandesh -Dushman (Jagjit Singh)
Movie-Dushman (1998)
Singer-Jagjit Singh
Lyric-Anand Bakshi
Music-Uttam Singh
Chitthi Na Koi Sandesh Hindi Lyrics
चिट्ठी ना कोई सन्देश
जाने वो कौन सा देश
जहाँ तुम चले गए
इस दिल पे लगा के ठेस
जाने वो...
एक आह भरी होगी
हमने ना सुनी होगी
जाते जाते तुमने
आवाज़ तो दी होगी
हर वक़्त यही है गम
उस वक़्त कहाँ थे हम
कहाँ तुम चले गए
हर चीज़ पे अश्कों से
लिखा है तुम्हारा नाम
ये रस्ते घर गलियाँ
तुम्हें कर ना सके
सलाम
हाय दिल में रह गई
बात
जल्दी से छुड़ा कर
हाथ
कहाँ तुम चले गए
अब यादों के कांटे
इस दिल में चुभते हैं
ना दर्द ठहरता है
ना आंसू रुकते हैं
तुम्हें ढूंढ रहा है
प्यार
हम कैसे करें इकरार
के हाँ तुम चले गए
✫✫✫✫✫✫✫✫✫
0 Comments
Thank you for Visiting and give valuable comment.