छोड़ दो आँचल ज़माना क्या कहेगा Chhod Do Aanchal Zamana Kya Kahega Song - Paying Guest (Asha Bhosle, Kishore)
Chhod Do Aanchal Zamana Kya Kahega Hindi Lyrics
छोड़ दो आँचल
ज़माना क्या कहेगा
इन अदाओं का
ज़माना भी है दीवाना दीवाना क्या कहेगा
छोड़ दो आँचल...
मैं चली अब खूब
छेड़ो प्यार के अफ़साने
कुछ मौसम है
दीवाना कुछ तुम भी हो दीवाने
ज़रा सुनना, जान-ए-तमन्ना
इतना तो सोचिये
मौसम सुहाना क्या कहेगा
छोड़ दो आँचल...
यूँ न देखो जाग
जाए प्यार की अंगड़ाई
ये रस्ता ये
तनहाई,
लो दिल ने ठोकर
खाई
यही दिन हैं
मस्ती के सिन हैं
किसको ये होश है
अपना बेगाना क्या कहेगा
छोड़ दो आँचल...
ये बहारें, ये फुहारें, ये बरसता सावन
थर थर काँपे हैं
तन मन
मेरी बैय्याँ धर
लो साजन
अजी आना, दिल में समाना
एक दिल एक जान
हैं हम तुम,
ज़माना क्या
कहेगा
छोड़ दो आँचल...
0 Comments
Thank you for Visiting and give valuable comment.