चाँद सी महबूबा हो मेरी Chand Si Mehbooba Ho Meri Song-Himalay Ki Godmein (Mukesh)
Movie-Himalay Ki Godmein (1965)
Singer-Mukesh
Lyric-Anand Bakshi
Music-Kalyanji-Anandji
Chand Si Mehbooba Ho Meri Hindi Lyrics
चाँद सी महबूबा हो
मेरी, कब ऐसा मैंने सोचा था
हाँ तुम बिल्कुल
वैसी हो, जैसा मैंने सोचा था
ना कसमें हैं ना
रस्में हैं, ना शिकवे हैं ना वादे हैं
एक सूरत भोली भाली
है, दो नैना सीधे साधे हैं
ऐसा ही रूप ख्यालों
में था, ऐसा मैंने सोचा था
हाँ तुम बिल्कुल
वैसी...
मेरी खुशियाँ ही ना
बांटे, मेरे गम भी सहना चाहे
देखे ना ख्वाब वो
महलों के, मेरे दिल में रहना चाहे
इस दुनिया में कौन
था ऐसा, जैसा मैंने सोचा था
हाँ तुम बिल्कुल
वैसी...
✫✫✫✫✫✫✫✫


0 Comments
Thank you for Visiting and give valuable comment.