आए हो मेरी ज़िन्दगी में Aaye Ho Meri Zindagi Mein Song in Hindi Lyric-Raja Hindustani
Movie-Raja Hindustani 1996
Singer-Udit Narayan, Alka Yagnik
Music-Nadeem-Shravan
Lyric-Sameer
Aaye Ho Meri Zindagi Mein Hindi Lyrics
आए हो मेरी ज़िन्दगी मेंतुम बहार बन के
मेरे दिल में यूँ ही रहना
तुम प्यार प्यार बन के
आँखों में तुम बसे हो
सपने हज़ार बन के
मेरे दिल में यूँ ही,,,
घूँघट में हर कली थी, रंगों में ना ढली थी
ना शोख थी हवाएँ, ना खुशबू मनचली थी
आया है अब के मौसम कैसा खुमार बन के
मेरे दिल में...
मन का नगर था खाली, सूखी पड़ी थी डाली
होली के रंग फीके, बेनूर थी दिवाली
रिमझिम बरस पड़े हो तुम तो फुहार बन के
मेरे दिल में...
मेरे साथी मेरे साजन, मेरे साथ यूँ ही चलना
बदलेगा रंग ज़माना पर तुम नहीं बदलना
मेरी मांग यूँ ही भरना तारे हज़ार बन के
मेरे दिल में...
गर मैं जो रूठ जाऊँ, तो तुम मुझे मानना
थामा है हाथ मेरा, फिर उमर भर निभाना
मुझे छोड़ के ना जाना वादे हज़ार करके
मेरे दिल में...
✫✫✫✫✫✫✫✫✫
0 Comments
Thank you for Visiting and give valuable comment.