ज़रा तस्वीर से तू निकल के सामने आ Zara Tasveer Se Tu Nikal Ke Saamne Hindi Lyrics- Pardesh
Zara Tasveer Se Tu Nikal Ke Saamne Hindi Lyrics
किसी रोज़ तुम से मुलाकात होगी
मेरी जान उस दिन
मेरे साथ होगी
मगर कब ना जाने
ये बरसात होगी
मेरा दिल है
प्यासा मेरा दिल अकेला
ज़रा तस्वीर से
तू निकल के सामने आ मेरी महबूबा
मेरी तक़दीर है
तू मचल के सामने आ मेरी महबूबा
मेरी महबूबा
नहीं याद कब से
मगर मैं हूँ जब से
मेरे दिल में
तेरी मुहब्बत है तब से
मैं शायर हूं
तेरा तू मेरी गज़ल है
बड़ी बेकरारी
मुझे आजकल है
ज़रा तस्वीर से
तू ...
भला कौन है वो हमें
भी बताओ
ये तस्वीर उसकी
हमें भी दिखाओ
ये किस्से सभी
को सुनाते नहीं है
मगर दोस्तों से
छुपाते नहीं है
तेरे दर्द-ए-दिल
की दवा हम करेंगे
ना कुछ कर सके
तो दुआ हम करेंगे
तड़प कर आएगी वो
तुझे मिल जाएगी वो तेरी महबूबा
किसी रोज़ अपनी
मुलाकात होगी
ज़रा तस्वीर से
तू ...
✪✪✪✪✪✪✪
0 Comments
Thank you for Visiting and give valuable comment.