ये तो सच है की भगवान है Ye To Sach Hai Ki Bhagwan Hai Hindi Lyric Song-Hum Sath Sath Hai 1999

 Ye To Sach Hai Ki Bhagwan Hai Hindi Lyric Song-Hum Sath Sath 1999



Movie- Hum Sath Sath Hai 1999
Singer-Hariharan, Ghanshyam Waswani,Pratima Rao,Santosh Tiwari
Lyric- Ravindra Raval
Music-Ram Laxman


Ye To Sach Hai Ki Bhagwan Hai

ये तो सच है की भगवान है
है मगर फिर भी अन्जान है
धरती पे रूप माँ-बाप का
उस विधाता की पहचान है

जन्मदाता हैं जोनाम जिनसे मिला
थामकर जिनकी उंगली है बचपन चला
कांधे पर बैठ केजिनके देखा जहां
ज्ञान जिनसे मिलाक्या बुराक्या भला
इतने उपकार हैं क्या कहें
ये बताना न आसान है
धरती पे रूप...

जन्म देती है जोमाँ जिसे जग कहे
अपनी संतान मेंप्राण जिसके रहे
लोरियां होंठों परसपने बुनती नज़र
नींद जो वार देहँस के हर दुःख सहे
ममता के रूप में है प्रभू
आपसे पाया वरदान है
धरती पे रूप...

आपके ख्वाब हमआज होकर जवां
उस परम शक्ति सेकरते हैं प्रार्थना
इनकी छाया रहेरहती दुनिया तलक
एक पल रह सकें हम न जिनके बिना
आप दोनों सलामत रहें
सबके दिल में ये अरमान है
धरती पे रूप...
⚝⚝⚝⚝⚝⚝⚝

 


Post a Comment

0 Comments