ये चाँद कोई दीवाना है Ye Chand Koi Deewana Hai Hindi Lyrics-Chhupa Rustam 2001
Movie-Chhupa Rustam
Singer-Kumar Sanu, Alka Yagnik
Lyric-Anand Bakshi
Music-Anand -Milind
Ye Chand Koi Deewana Hai Hindi Lyric
ये चाँद कोई दीवाना हैकोई आशिक़ बड़ा पुराना है
पीछे किसके ये भागे
सारी रात ये जागे
ये शमा है या परवाना है, दीवाना है
ये चाँद कोई...
मेरे नैन कंवारे कजरारे
मेरी बिंदिया मारे लश्कारे
मेरे सपनों में आये
मुझे गीत सुनाये
पंछी परदेसी बंजारे, हाँ बंजारे
मन मस्त मगन हो जाये ना
रंग रूप रतन खो जाये ना
मन मेरा अकेला
ये पूनम का मेला
मेले में मिलन हो जाये ना, हो जाये ना
मेरे दिल में छुपा है चोर कोई
मेरा दर्द ना जाने और कोई
इसे दिल से निकालूँ
दिल कैसे संभालूँ
मेरे दिल पे नहीं है ज़ोर कोई, हाय ज़ोर कोई
जिस दिन से तुझको देखा है
उस दिन से ये मैंने जाना है
तू मेरे लिए है
मैं तेरे लिए हूँ
ये सच बाकी अफ़साना है, अफ़साना है
ये चाँद कोई दीवाना...
⚝⚝⚝⚝⚝⚝⚝⚝⚝
0 Comments
Thank you for Visiting and give valuable comment.