ये बंधन तो प्यार का बंधन है Ye Bandhan To Pyar Ka Bandhan Hai Hindi Lyrics-Karan Arjun
Movie-Karan Arjun 1995
Singer-Udit Narayan, Kumar Sanu, Alka Yagnik
Music-Rajesh Roshan
Lyric-Indeevar
Ye Bandhan To Pyar Ka Bandhan Hai Hindi Lyrics
सूरज कब दूर गगन से, चंदा कब दूर किरण सेखुशबू कब दूर पवन से, कब दूर बहार चमन से
ये बंधन तो प्यार का बंधन है, जन्मों का संगम है
तुम्हीं मेरे जीवन हो, तुम्हें देख-देख जी लूंगी
मैं तो तुम्हारे खातिर दुनिया का ज़हर पी लूंगी
तेरे पावन चरणों में आकाश झुका देंगे हम
तेरी राह मे जो शोले हों, तो खुद को बिछा देंगे हम
ये बंधन तो प्यार का बंधन है...
ममता के मंदिर की है तू सबसे प्यारी मूरत
भगवान नज़र आता है जब देखें तेरी सूरत
जब-जब दुनिया में आएँ, तेरा ही आंचल पाए
जन्मों की दीवारो पर, हम प्यार अपना लिख जाए
ये बंधन तो प्यार का बंधन है...
हो इन्सान मारा करते हैं, विश्वास नहीं मरता है
नामुमकिन को भी मुमकिन, विश्वास किया करता है
सपने सच हो जाते हैं, हर दुआ काम आती है
विश्वास की डोर है ऐसी, अपनों को खीच लाती है
ये बंधन तो प्यार का बंधन है...
⚝⚝⚝⚝⚝⚝⚝
0 Comments
Thank you for Visiting and give valuable comment.