तुम दिल की धड़कन में रहते हो Tum Dil Ki Dhadkan Main Rehte Ho Hindi lyrics- Dhadkan 2000

तुम दिल की धड़कन में रहते हो Tum Dil Ki Dhadkan Main Rehte Ho Hindi lyrics- Dhadkan 2000





Movie-Dhadkan 2000
Singer-Abhijit Bhattacharya, Kumar Sanu, Alka Yagnik
Lyric-Sameer
Music-Nadeem-Shravan

 Tum Dil Ki Dhadkan Main Rehte Ho Hindi 

तुम दिल की धड़कन में रहते हो
तुम रहते हो
तुम दिल की धड़कन में
रहते हो, रहते हो
मेरी इन साँसों से
कहते हो, कहते हो
बाहों में आ जाओ
सपनों में खो जाओ
तुम दिल की धड़कन में...

दीवानों सा हाल हुआ
हमको तो उनसे प्यार हुआ
धीरे से वो पास आए
चुपके से इज़हार हुआ
अब ना किसी से डरना है
संग जीना मरना है
बाहों में आ जाओ...

दुनिया ने ठुकराया है
बस तुमने अपनाया है
दिल को कितना चैन मिला
सबने इतना सताया है
अपना है इक सपना
इक तू ही हो अपना
सपनों में खो जाओ
तुम दिल की धड़कन में...


देर न कर दुनिया से ना डर
सुन ले दुआ ओ तू बेखबर
रूठ ना मुझसे जान-ए-जिगर
कटता नहीं तेरे बिन ये सफ़र
नज़रें ढूँढे तुझको
आ मिल जा तू मुझको
बाहों में आ जाओ...

कुछ ना कहो, अब चुप ही रहो
देखो धड़कन कहती है
लौटाया है मीत मेरा
अँखियों से नदियाँ बहती है
कैसे गुज़रे ये दिन
पूछो ना तेरे बिन
बाहों में आ जाओ...
⚝⚝⚝⚝⚝⚝

Post a Comment

0 Comments