तू मेरा जानू है तू मेरा दिलबर है Tu Mera Jaanu Hai Tu Mera Dilwar Hindi Lyrics-Hero1983
मेरा जानम मेरा साजन
मेरा बालम मेरा मजनू
जानू ..
तू मेरा जानू है तू
मेरा दिलबर है
तू मेरा जानू है तू
मेरा दिलबर है
मेरी प्रेम कहानी का
तू हीरो है
पर प्रेमग्रंथ के
पन्नो पर
अपनी तक़दीर तोह जीरो
है हो
तू मेरा जानू है
मेरी प्रेम कहानी का
तू हीरो है
पर प्रेमग्रंथ के
पन्नो पर
अपनी तक़दीर तोह जीरो
है हो
दिलवालो में ना कोई
अमीर होता है ना गरीब होता है
किसी किसी को यह
प्यार नसीब होता है
किसी किसी को यह
प्यार नसीब होता है
दिल की दुनिया से
दुनीया दूर होती है
दिल करीब होता है
कोई कोई ऐसा खुशनसीब
होता है
कोई कोई ऐसा खुशनसीब
होता है
तेरी बातें तू ही
जाने मैं तोह बस इतना जानू
जानू जानू जानू
तू मेरा जानू है
मेरी प्रेम कहानी का
तू हीरो है
पर प्रेमग्रंथ के
पन्नो पर
अपनी तक़दीर तोह जीरो
है
आ आ आ आ आ
प्रेमी के हाथों में
प्रेमलाकिर होती है
तहरीर होती है
नहीं नहीं आँखों में
तस्वीर होती है
प्यार वह करते है
जिनकी तकदीर होती है
जागीर होती है
कुछ भी हो लेकिन
रांझे की हीर होती है
कुछ भी हो लेकिन
रांझे की हीर होती है
यह सब किस्से हैं
पुराने
मैं तोह बस इतना जानू
के प्रेमग्रंथ के
पन्नो पर
अपनी तक़दीर तोह जीरो
है हो
के प्रेमग्रंथ के
पन्नो पर
तू मेरा हीरो हीरो
हे हो..
आ आ आ आ आ आ
इतना काफी है तू मुझे
प्यार करता है इकरार
करता है
याद तुझे एक पल में दिल सौ बार करता है
देखें कौन जुदा हमको
दिलदार करता है
इंकार करता है
प्यार कहाँ लोगो का
इंतजार करता है
तेरी बातें तू ही
जाने मैं तोह बस इतना जानू
जानू जानू जानू जानू
मै तेरा जानू हूँ तू मेरी दिलबर है
मै तेरा जानू हूँ तू मेरी दिलबर है
पर प्रेमग्रंथ के
पन्नो पर
तू मेरा हीरो है हो
मै तेरा जानू हूँ तू मेरी दिलबर है
मै तेरा जानू हूँ तू मेरी दिलबर है
मै तेरा जानू हूँ तू मेरी दिलबर है.
⚝⚝⚝⚝⚝⚝⚝⚝


0 Comments
Thank you for Visiting and give valuable comment.