तेरी उम्मीद तेरा इंतज़ार Teri Ummeed Tera Intezaar Karte Hindi Lyrics-Deewana 1992
Teri Ummeed Tera Intezaar Karte Hindi Lyrics
तेरी उम्मीद
तेरा इंतज़ार करते हैं
ए सनम हम तो सिर्फ तुमसे प्यार करते हैं
जानेमन हम भी तुमपे जान निसार करते हैं
ए सनम हम तो सिर्फ तुमसे प्यार करते हैं
ख़्वाब आँखों में अब नहीं आते
अब तो पलकों में तुम समाये हो
हर घड़ी साथ साथ रहते हो
दिल की दुनिया में घर बसाए हो
दिल की दुनिया में घर बसाए हो
तेरी हर बात पे हम ऐतबार करते हैं
ए सनम हम तो सिर्फ तुमसे प्यार करते हैं
हमको जिसकी थी वो तलाश हो तुम
खुशबु सांसो की दिल की प्यास हो तुम
तेरे आशिक तेरे दीवाने हैं
सारी दुनिया से हम बेगाने हैं
सारी दुनिया से हम बेगाने हैं
जान हम प्यार तुम्हे बेशुमार करते हैं
ए सनम हम तो सिर्फ तुमसे प्यार करते हैं
तेरी उम्मीद तेरा इंतज़ार करते हैं
जानेमन हम भी तुमपे जान निसार करते हैं
ए सनम हम तो सिर्फ तुमसे प्यार करते हैं
0 Comments
Thank you for Visiting and give valuable comment.