तेरी बेवफाई का शिकवा करूँ तो Teri Bewafai Ka Shikwa Karoon To Hindi Lyrics-Ram Avtar
Teri Bewafai Ka Shikwa Karoon To Hindi Lyrics
तेरा नाम जान-इ-वफ़ा है
मगर तू बड़ी बेवफा है
मेरी जान तुझपर फ़िदा है
मगर तू बड़ी बेवफा है
तेरी बेवफाई का शिकवा करूँ तो
यह मेरी मोहब्बत की तौहीन होगी
तेरी बेवफाई का शिकवा करूँ तो
यह मेरी मोहब्बत की तौहीन होगी
भरी बज़्म में तुझको रुसवा करूँ तो
यह मेरी शराफत की तौहीन होगी
तेरी बेवफाई का शिकवा करूँ तो
यह मेरी मोहब्बत की तौहीन होगी
ना महफ़िल में होंगी
ना मेले में होंगी
ये आपस
की बातें अकेले में होंगी
मैं लोगो से तेरी
मैं लोगो से तेरी शिकायत करू तो
यह मेरी शिकायत की तौहीन होगी
तेरी बेवफाई का शिकवा करूँ तो
यह मेरी मोहब्बत की तौहीन होगी
सुना है तेरा और भी इक बालम है
सुना है तेरा और भी इक बालम है
मगर गम ना
कर तुझको
मेरी कसम है तुझे बेशरम
तुझे बेशरम बेमुरव्वत कहु तो
यह मेरी मुरव्वत की
तौहीन होगी
तेरी बेवफाई का शिकवा करूँ तो
यह मेरी मोहब्बत की तौहीन होगी
भरी बज़्म में तुझको रुसवा करूँ तो
यह मेरी शराफत की तौहीन होगी
तेरी बेवफाई का शिकवा करूँ तो
यह मेरी मोहब्बत की तौहीन होगी
तेरी बेवफाई का शिकवा करूँ तो
⚝⚝⚝⚝⚝⚝⚝
0 Comments
Thank you for Visiting and give valuable comment.