तेरे नाम हमने किया है Tere Naam Hamne Kiya Ha Tittle Song
Tere Naam Hamne Kiya Ha
तेरे नाम हमने किया
है
जीवन अपना सारा सनम
प्यार बहुत करते हैं
तुमसे
इश्क है तू हमारा सनम
तेरे इश्क ने साथिया, मेरा हाल क्या कर दिया
गुलशन भी तो अब
वीराना लगता है, हर आपना हमको बेगाना लगता है
हम तेरी यादों मे
खोये रहते हैं, लोग हमें पागल दीवाना कहते हैं
तेरे बिना नामुमकिन
है, ज़िन्दगी का गुज़ारा सनम
लागी छूटे ना, लागी छूटे ना, लागी छूटे ना
इश्क का धागा टूटे ना
तेरे इश्क ने साथिया, मेरा हाल क्या कर दिया
नैनों से बहते
अश्कों के धारों में, हमने तुझको देखा चाँद-सितारों में
विरहा की अग्नि में
पल-पल तपती है, अब तो साँसें तेरी माला जपती है
तेरे लिए इस दुनिया
का, हर सितम है गँवारा सनम
तेरे नाम हमने किया
है...
नींदों में आँखों
में प्यासे ख्वाबों में, तू ही तू है यारा महकी साँसों में
हर बेचैनी रह-रह के
ये कहती है, हर धड़कन में तेरी चाहत रहती है
तेरे बिना नामुमकिन
है, ज़िन्दगी का गुज़ारा सनम...
दूरी है मजबूरी है
तन्हाई है, तेरी याद हमें किस मोड़ पे लाई है
अपनी तो मंज़िल है
तेरी राहों में, जीना-मरना है अब तेरी बाहों में
तेरे लिए इस दुनिया
का, हर सितम है गँवारा सनम
तेरे नाम हमने किया
है...
⚝⚝⚝⚝⚝⚝⚝
0 Comments
Thank you for Visiting and give valuable comment.