तेरे दर्द से दिल आबाद रहा Tere Dard Se Dil Aabad Raha Hindi Lyrics-Deewana 1992
Tere Dard Se Dil Aabad Raha Hindi Lyrics
तेरे दर्द से
दिल आबाद रहा
तेरे दर्द से दिल आबाद रहा
कुछ भूल गए कुछ याद रहा
कुछ याद रहा..
तेरे दर्द से दिल आबाद रहा
कुछ भूल गए कुछ याद रहा
कुछ याद रहा..
नसीबा भी क्या रंग लाया
कहाँ ला के हमको मिलाया
नसीबा भी क्या रंग लाया
कहाँ ला के हमको मिलाया
अपनी वफ़ा के गुल खिल ना पाए
मिलके भी तुझसे हम मिल ना पाए
दर्द-ए-दिल हम कैसे सहे
दूर भी हम कैसे रहे
तेरा गम तेरे जाने के बाद रहा
तेरा गम तेरे जाने के बाद रहा
कुछ भूल गए कुछ याद रहा
कुछ याद रहा..
जान-ए-वफ़ा तुझको क्या दें
दिल कह रहा है दुआ दें
जान-ए-वफ़ा तुझको क्या दें
दिल कह रहा है दुआ दें
अरमान बुझे हैं सपने धुंआ हैं
मर-मर के हम तो ज़िंदा यहाँ हैं
बेखुदी में हम खो गए
फिर जुदा तुझसे हो गए
चाहत का जहां बरबाद रहा
चाहत का जहां बरबाद रहा
कुछ भूल गए कुछ याद रहा
कुछ याद रहा..
तेरे दर्द से दिल आबाद रहा
कुछ भूल गए कुछ याद रहा
कुछ याद रहा.. कुछ याद रहा..
कुछ याद रहा..
⚝⚝⚝⚝⚝⚝⚝⚝⚝⚝
0 Comments
Thank you for Visiting and give valuable comment.