ताल से ताल मिला Taal Se Taal Mila Hindi Lyrics-Taal

ताल से ताल मिला Taal Se Taal Mila Hindi Lyrics-Taal 1999



Movie-Taal 1999
Singer-Udit Narayan, Sukhwinder Singh, Alka Yagnik
Music-A.R.Rahman
Lyric-Anand Bakshi


Taal Se Taal Mila Hindi Lyrics


दिल ये बेचैन वे
रस्ते पे नैन वे
जिन्दड़ी बेहाल है
सुर है ना ताल है
आजा सांवरिया आ
ताल से ताल मिला

सावन ने आज तो, मुझको भिगो दिया
हाय मेरी लाज ने, मुझको डुबो दिया
ऐसी लगी झड़ी, सोचूँ मैं ये खड़ी
कुछ मैंने खो दिया, क्या मैंने खो दिया
चुप क्यूँ है बोल तू, संग मेरे डोल तू
मेरी चाल से चाल मिला
ताल से ताल मिला...

माना अनजान है, तू मेरे वास्ते
माना अनजान हूँ, मैं तेरे वास्ते
मैं तुझको जान लूं, तू मुझको जान ले
आ दिल के पास आ, इस दिल के रास्ते
जो तेरा हाल है, वो मेरा हाल है
इस हाल से हाल मिला
ताल से ताल मिला...

⚝⚝⚝⚝⚝⚝


Post a Comment

0 Comments