सावन के झूलों ने मुझको बुलाया Sawan ke Jhoolon Ne Mujhko Bulaya Hindi Lyric-Nigahen
Sawan ke Jhoolon Ne Mujhko Bulaya Hindi Lyric
सावन के झूलों ने मुझको बुलाया
सावन के झूलों ने
मुझको बुलाया
सावन के झूलों ने
मुझको बुलाया
मैं परदेसी घर वापस
आया
कांटो ने फूलो ने
मुझको बुलाया
कांटो ने फूलो ने
मुझको बुलाया
मैं परदेसी घर वापस
आया
याद बड़ी एक मीठी आयी
याद बड़ी एक मीठी आयी
उड़द के जरा सी मिटटी
आयी
नाम मेरे एक चिट्ठी आयी
चिट्ठी आयी
जिसने मेरे दिल को
धड़काया
मैं परदेसी घर वापस
आया
सावन के झूलों ने
मुझको बुलाया
मैं परदेसी घर वापस
आया
सपनो में आई एक हसीना
सपनों में आई एक
हसीना
नींद चुराई मेरा चैन
भी छिना
कर दिया मुश्किल
मेरा जीना
याद जो आया उसकी
जुल्फों का साया
मैं परदेसी घर वापस
आया
सावन के झूलों ने
मुझको बुलाया
मैं परदेसी घर वापस
आया
कैसी अनोखी यह प्रेम
कहानी
कैसी अनोखी यह प्रेम
कहानी
अनसुनी अनदेखी अनजानी
ओ मेरे सपनो की रानी
होंठो पे तेरे मेरा
नाम जो आया
मैं परदेसी घर वापस
आया
सावन के झूलों ने
मुझको बुलाया
मैं परदेसी घर वापस
आया
कांटो ने फूलो ने
मुझको बुलाया
कांटो ने फूलो ने
मुझको बुलाया
मैं परदेसी घर वापस
आया
⚝⚝⚝⚝⚝⚝⚝
0 Comments
Thank you for Visiting and give valuable comment.