सावन का महीना आया है Sawan Ka Mahina Aaya Hai Hindi Lyrics-Aayye Milan ki Raat

सावन का महीना आया है Sawan Ka Mahina Aaya Hai Hindi Lyrics-Aayye Milan ki Raat



Movie-Aayye Milan Ki Raat
Singer-Anuradha Paudwal, Moh. Azeez
Lyric-Sameer
Music-Anand Chitragupt, Milind Chitragupt

Sawan Ka Mahina Aaya Hai Hindi Lyrics


सावन का महीना आया है
घटा से बरसा है पानी वे माहिया
बुझा दे प्यास जिया की हो ) -२

ऐसे में जो तूने मुझको छुआ
मेरी भी बहकी जवानी वे माहिया
बुझा दे आग जिया की हो..

तेरे हुस्न ए शवाव की बात हुई
या मदिरा की बरसात हुई
या मदिरा की बरसात हुई
मौसम भी शराबी लगता है
मुझे भी चढ़या नशा वे ओये माहिया
बुझा दे प्यास जिया की हो
ऐसे में जो तूने मुझको छुआ
मेरी भी बहकी जवानी वे माहिया
बुझा दे आग जिया की हो

कोई जोर ना दिल पे चलता है
बारिस में बदन मेरा जलता है
बारिस में बदन मेरा जलता है
बूँदों में छुपी है चिन्गारी
हबा भी सुइयाँ चुभाये वे माहिया
बुझा दे आग जिया की हो
सावन का महीना आया है
घटा से बरसा है पानी वे माहिया
बुझा दे प्यास जिया की हो

⚝⚝⚝⚝⚝⚝⚝

 


Post a Comment

0 Comments