साँसों की ज़रुरत है जैसे, Saanso Ki Jaroorat Hai Jaise Hindi Lyrics-Ashiqui
Saanso Ki Jaroorat Hai Jaise Hindi Lyrics
हो
हो ……
साँसों
की ज़रुरत है जैसे
साँसों
की ज़रुरत है जैसे ज़िन्दगी के लिए
बस
एक सनम चाहिए आशिकी के लिए
जाम
की ज़रुरत है जैसे
जाम
की ज़रुरत है जैसे बेखुदी क लिए
हाँ
एक सनम चाहिए आशिकी के लिए
बस
एक सनम चाहिए आशिकी के लिए
वक़्त के हाथों में सबकी की
तकदीरें है
वक़्त
के हाथों में सबकी की तकदीरें है
आइना
झूठा है सची तसवीरें हैं
जहाँ
दर्द है वहीँ गीत है
जहाँ
प्यास है वहीँ मीत है
कोई
ना जाने मगर जीने की यही रीत है
साज़
की ज़रुरत है जैसे
साज़
की ज़रुरत है जैसे मौसिकी के लिए
बस
एक सनम चाहिए आशिकी के लिए
हो हो…..
मंजिलें हासिल हैं फिर भी एक दूरी
है
मंजिलें
हासिल हैं फिर भी एक दूरी है
बीना
हमराही के ज़िन्दगी अधूरी है
मिलेगी
कहीं कोई राह्गुजार
तनहा
कटेगा कैसे ये सफ़र
मेरे
सपने हो जहाँ ढूंढूं मैं ऐसी नज़र
चाँद
की ज़रुरत है जैसे
चाँद
की ज़रुरत है जैसे चांदनी के लिए
बस
एक सनम चाहिए आशिकी के लिए
साँसों
की ज़रुरत है जैसे
साँसों
की ज़रुरत है जैसे ज़िन्दगी के लिए
बस
एक सनम चाहिए आशिकी के लिए
बस
एक सनम चाहिए आशिकी के लिए
आशिकी
के लिए, आशिकी
के लिए, आशिकी
के लिए
✫✫✫✫✫✫
0 Comments
Thank you for Visiting and give valuable comment.