साजन मेरा उस पार है Saajan Mera Us Paar Hai Hindi Lyrics-Ganga Jamuna Saraswati
Movie-Ganga Jamuna Saraswati 1988
Singer-Lata Mangeskar
Lyric-Indeevar
Music-Annu Malik
Saajan Mera Us Paar Hai Hindi Lyric
साजन मेरा उस पार है
मिलने को दिल बेकरार
है
मौसम भी आ पहुंचा
शेहनाई का
अब हमको डर कैसा तन्हाई का
जीवन को जिसका
इन्तजार है
आने ही वाली वह बहार
है
साजन मेरा उस पार है
मिलने को दिल बेकरार
है
जिनकी चाहत में अखियां तरसी है
जिनसे मिलने को बरसो
बरसी है
होनेवाला उनक दीदार
है
उनको भी मेरा
इन्तजार है
साजन मेरा उस पार है
मिलने को दिल बेकरार
है
घूँघट मेरा जब
उठाएंगे
इक दूजे में हम खो
जाएंगे
कदमों में उनके ही
संसार है
यह तोह जन्मों
जन्मों का प्यार है
साजन मेरा उस पार है
मिलने को दिल बेकरार
है
⚝⚝⚝⚝⚝⚝
0 Comments
Thank you for Visiting and give valuable comment.