फूल माँगूँ ना बहार माँगूँ Phool Mangoona Bahar Mangu Hindi Lyrics-Raja 1995

Phool Mangoona Bahar Mangu Hindi Lyrics-Raja 1995




Movie-Raja 1995
Singer-Udit Narayan, Alka Yagnik
Music-Nadeem-Shravan
Lyric-Sameer

Phool Mangoona Bahar Mangu Hindi Lyrics

फूल माँगूँ ना बहार माँगूँ
मैं तो सनम तेरा प्यार माँगूँ
चैन माँगूँ ना करार माँगूँ
मैं तो सनम तेरा प्यार माँगूँ
फूल माँगूँ ना बहार...

जो भी छुपाया था इस दिल में मैंने तुझको बताया
राज़-ए-मोहब्बत मैंने भी तुझसे कभी ना छुपाया
कैसी होती है लगी मुझको तो बता
इसमें हैं बेचैनियाँ, इसमें है नशा
होश माँगूँ ना ख़ुमार माँगूँ
मैं तो सनम तेरा प्यार माँगूँ
फूल माँगूँ ना बहार...

हर दम चाहे इतना मुझे होगा ना ऐसा दीवाना
तेरे लिए मैं जाने-जहां छोडू सारा ज़माना
गुज़रेगी कैसे भला तन्हाँ ज़िन्दगी
अब तो तेरे नाम है मेरी हर ख़ुशी
रूप माँगूँ ना सिंगार माँगूँ
मैं तो सनम तेरा प्यार माँगूँ
फूल माँगूँ ना बहार...

⚝⚝⚝⚝⚝⚝⚝⚝⚝

 


Post a Comment

0 Comments