पत्थर के सनम, Pathar Ke Sanam Hindi Lyrics-Patthar Ke Sanam (1968)

पत्थर के सनम, Patthar Ke Sanam Hindi Lyrics-Patthar Ke Sanam (1968)





Movie- Patthar Ke Sanam (1968)
Singer-Moh. Rafi
Lyric-Majrooh Sultanpuri
Music-Lakshmikant-Pyarelal

 Patthar Ke Sanam Hindi Lyrics


पत्थर के सनम, तुझे हमने मोहब्बत का खुदा जाना
बड़ी भूल हुयी, अरे हमने, ये क्या समझा, ये क्या जाना

चेहरा तेरा दिल में लिए चलते रहे अंगारों पे
तू हो कहीं , सजदे किये, हमने तेरे रुखसारो पे
हमसा ना हो, कोई दीवाना
पत्थर के सनम...

सोचा था ये बढ़ जायेंगी, तन्हाईयाँ जब रातों की
रस्ता हमें दिखलाएगी, शम्म-ए-वफ़ा उन हाथों की
ठोकर लगी, तब पहचाना
पत्थर के सनम...

ऐ काश के होती खबर, तूने किसे ठुकराया है
शीशा नहीं, सागर नहीं, मंदीर सा एक दिला ढाया है
ता आसमां, है वीराना
पत्थर के सनम...

⚝⚝⚝⚝⚝⚝⚝⚝⚝⚝


Post a Comment

0 Comments