ओढ़ ली चुनरिया Odh Li Chunariya Tere Naam Ki Hindi Lyrics-Pyaar Kiya To Darna Kya 1998

ओढ़ ली चुनरिया Odh Li Chunariya Tere Naam Ki Hindi Lyrics-Pyaar Kiya To Darna Kya 1998




Movie-Pyaar Kiya To Darna Kya 1998
Music-Jatin Lalit
Lyric-Sameer
Singer-Alka YAgnik, Kumar Sanu


Odh Li Chunariya Tere Naam Ki Hindi Lyrics


ओढ़ ली चुनरिया, तेरे नाम की

तेरे प्यार में डूब गए हैं
हम खुद को ही भूल गए हैं
ओ मेरे दिलदार
ओढ़ ली चुनरिया, तेरे नाम की
चाहे दुनिया जो भी सोचे हमको करना क्या
प्यार किया तो डरना क्या
जब प्यार किया तो डरना क्या

ओढ़ ली चुनरिया, तूने मेरे नाम की
चाहे दुनिया जो भी सोचे हमको करना क्या
प्यार किया तो डरना क्या
ओ जब प्यार किया तो डरना क्या
ओढ़ ली चुनरिया...

तन्हाँ तन्हाँ था ये दिल, खोया खोया था ये दिल
बेचैनी का आलम था, सूना मन का आंगन था
जबसे तुम हो मिले, मिट गए सब गिले
मैंने भी ये तय किया है, आएगी तेरी डोली मेरे ही अंगना
ओढ़ ली चुनरिया...

तौबा तौबा ये आँखें, कहती हैं सौ सौ बातें
जाने कैसा जादू है, मेरा दिल बेकाबू है
रब से जब मांगा, बस तुझे मांगा
प्यार की बिंदिया चमका दे तू, मुझको कंगन पहना दे तू, कर के शगुन सजना
ओढ़ ली चुनरिया...

✫✫✫✫✫✫✫


Post a Comment

0 Comments