ओ ढोलना O Dholna Hindi Lyrics-Dil To Pagal Hai
Movie-Dil To Pagal Hai
Singer-Lata Mangeshkar, Udit Narayan
Music-Uttam Singh
Lyric-Anand Bakshi
O Dholna Hindi Lyrics
अब तक चुप बैठे अब तो कुछ है बोलना
कुछ तुम बोलो कुछ हुम बोलें, ओ ढोलना
मर जाना था ये भेद नहीं था खोलना
ओ ढोलना
दो चार कदम पे तुम थे
दो चार कदम पे हम थे
दो चार कदम ये लेकिन
सौ मीलों से क्या कम थे
फिर उसपे कदम कदम पे, दिल का डोलना
हाय डोलना
ओ ढोलना ...
लो जीत गये तुम हमसे
हुम हार गये इस दिल से
आया है आज लबों पे
ये प्यार बड़ी मुशकिल से
इस प्यार में हमको पागल न कर छोड़ना
न छोड़ना
ओ ढोलना ...
⚝⚝⚝⚝⚝⚝⚝⚝⚝
0 Comments
Thank you for Visiting and give valuable comment.