नैनों में सपना, सपनो में सजना Naino Me Sapna, Sapno Me Sajna Hindi Lyric Song
Naino Me Sapna, Sapno Me Sajna Hindi Lyric
ता थैया ता थैया ओ ओ
नैनों में सपना, सपनो में सजना
सजना पे दिल आ गया
कि सजना पे दिल आ गया
कई अलबेले देखे, जवानी के रेले देखे
हसीनों के मेले देेखे
दिल पे, तू ही छा गया
नैनों में सपना, सपनो में सजनी
सजनी पे दिल आ गया
कि सजनी पे दिल आ गया
तू नहीं आ, मैं नहीं आ, अब दिल एक है
दो तन इक प्राण, दो दिल इक जान
मंज़िल एक है
अंग से आ, अंग मिले आ, अरमां खिल गए
पूरब पश्चिम से, पश्चिम पूरब से
कैसे मिल गए
प्यार के ज़माने मिले, हुस्न के ख़ज़ाने मिले
जीने के बहाने मिले
मन में, जो तू आ गया
नैनो मैं सपना...
साँचे में आ, तेरे ही आ, मैं तो ढल गयी
तूने तोड़ा है, ऐसा मोड़ा है
हो गयी मैं नयी
साँसों में आ, होठों पे आ, तेरा ही नाम है
लेना देना है, क्या मुझे दुनिया से
तुझसे काम है
रंगीं नज़ारे मिले, तूफाँ में किनारे मिले
दिल के सहारे मिले
दिल में, जो तू आ गया
नैनो में सपना..
✫✫✫✫✫✫✫✫
0 Comments
Thank you for Visiting and give valuable comment.